अम्बेडकर नगर। 18 सितंबर 2024 मुख्य अतिथि माननीय एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडे व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने बाढ़ राहत किट वितरण शिविर अवसानपुर टांडा में तहसील टांडा के बाढ़ प्रभावित ग्राम माझा अवसानपुर, माझा करमपुर बरसावां तथा माझा नैपुरा के बाढ़ प्रभावित 250 परिवारों को बाढ़ राहत किट वितरित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को प्रदान किये जा रहे राहत किट में लाई, भुना चना, गुड़, बिस्किट, नहाने का साबुन, माचिस, मोमबत्ती, तिरपाल, आटा, चावल, दाल, आलू, हल्दी, मिर्चा (पिसा हुआ) सब्जी मसाला, सरसों का तेल एवम् नमक आदि उच्च गुणवत्ता की सामग्रियां मानक के अनुरूप उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामवासियों को कम्यूनिटी किचेन से पका हुआ उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर माननीय एमएलसी महोदय व जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति को माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप समस्त आधारभूत सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों का समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है, उन्होंने समस्त क्षेत्र में साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम रखने, नियमित एंटी लार्वा का छिड़काव करने तथा फॉगिंग करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को भी किसी भी प्रकार से वेक्टर जनित बीमारी न होने पाए इसके लिए भी लोगों को जागरूक रखा जाए तथा समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इसी के साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के टीकाकरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पशुओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनसे संबंधित समस्त सुविधाएं शासन के निर्देशानुसार नियमित सुनिश्चित रखी जाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति बेहद ही संवेदनशील हैं, बाढ़ प्रभावितों को तत्काल मदद की जा रही है बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फसलों के नुकसान का सर्वे कर तत्काल कृषकों को राहत उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, उप जिलाधिकारी न्यायिक टांडा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments