*अम्बेडकरनगर में आज 04 दिसंबर से 07 दिसम्बर तक चलने वाले विराट किसान मेला का हुआ भव्य शुभारंभ*
*श्रवण क्षेत्र धाम में चार दिवसीय विराट किसान मेले का भव्य शुभारंभ*
*आधुनिक खेती, नई तकनीक और सरकारी योजनाओं का एक मंच—विराट किसान मेला प्रारंभ*
*आधुनिक तकनीक व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसान मेले में अवश्य शामिल हों - हरिओम पांडे*
अम्बेडकरनगर। 04 दिसंबर 2025 कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए कृषि प्रसार, निवेश तथा तकनीकी प्रबंधन की योजना के अंतर्गत कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनांतर्गत पारंपरिक /महोत्सव के साथ चार दिवसीय (4 से 7 दिसंबर तक) विराट किसान मेले का श्रवण क्षेत्र धाम प्रांगण में आज दिनांक 04 दिसंबर 2025 को मुख्य अतिथि माननीय सदस्य विधान परिषद श्री हरिओम पांडे ने विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उप निदेशक कृषि अश्विनी सिंह, जिला कृषि अधिकारी आदि की उपस्थिति में फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। तदोपरांत द्वारा मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों यथा कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य, सिंचाई, गन्ना, फसल बीमा, पीएम सूर्य योजना, एनआरएलएम, एफपीओ सहित सभी कृषि-संबंधित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा किसानों को कृषि की आधुनिक एवं नवीनतम तकनीकी एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किसान गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि माननीय सदस्य विधान परिषद श्री हरिओम पांडे ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय वृद्धि व कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह मेला अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने कृषक भाइयों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में आकर आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक परामर्श, लाभार्थी योजनाओं और कृषि नवाचारों का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि यह 04 दिवसीय मेला आगामी 7 दिसंबर 2025 तक संचालित रहेगा अतः कृषक भाई अधिक से अधिक संख्या में आकर इसका लाभ उठाएं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक कटेहरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार कृषकों के विकास एवं उनकी आय की वृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है इस मेले के माध्यम से कृषक भाई योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने जैविक खेती करने और अपने भूमि को उपजाऊ बनाने तथा गुणवत्तापरक उत्पाद पैदा करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने जनपद में कृषि योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाकर उत्पादकता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। उप निदेशक कृषि अश्विनी सिंह ने विभागीय योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। कृषि विज्ञान केंद्र पॉती के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रामजीत ने रबी फसलों के उत्पादन में वृद्धि हेतु आधुनिक तकनीकों पर मार्गदर्शन दिया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने शीत ऋतु में पशु प्रबंधन संबंधी आवश्यक सुझाव साझा किए। वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार ने रबी फसलों में खरपतवार नियंत्रण विषय पर जानकारी दी, जबकि जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग की प्रमुख योजनाओं से अवगत कराया। गोष्ठी के दौरान विशेषज्ञों द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
मेले में बड़ी संख्या में कृषक भाइयों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments