*श्रवण क्षेत्र धाम, अम्बेडकरनगर में 04 से 07 दिसम्बर तक लगेगा विराट किसान मेला*
अम्बेडकरनगर। 01 दिसंबर 2025 जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जनपद अम्बेडकरनगर में वर्ष 2025-26 के कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत श्रवण क्षेत्र धाम प्रांगण में 04 से 07 दिसम्बर 2025 तक विराट किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाला यह मेला किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, योजनाओं एवं वैज्ञानिक तरीकों से अवगत कराने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इसका शुभारंभ 04 दिसम्बर को प्रातः 11:30 बजे किया जाएगा। मेले में जनपद के जनप्रतिनिधियों, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों, विभागीय अधिकारियों तथा विभिन्न कृषि संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
मेले में कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य, सिंचाई, डेयरी, गन्ना, फसल बीमा, एनआरएलएम, एफपीओ सहित सभी कृषि-संबंधित विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर किसानों को तकनीकी जानकारी एवं लाभार्थी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे। इफको, कृभको जैसी उर्वरक कंपनियाँ, बीज एवं कीटनाशक निर्माता संस्थाएँ तथा कृषि उद्यमी एग्री-जंक्शन के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले कृषि निवेशों की जानकारी भी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही किसानों द्वारा दी जाने वाली मौखिक एवं लिखित शिकायतों का पंजीकरण एवं समाधान भी वहीं किया जाएगा। लीड बैंक अधिकारी तथा नाबार्ड के सहयोग से किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी व सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में फसल अवशेष न जलाने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर विशेष व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे, जिससे कृषक वर्तमान कृषि चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनें। उन्होंने सभी किसानों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में उपस्थित होने की अपील करते हुए कहा कि यह मेला कृषि के क्षेत्र में नए अवसर, आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक परामर्श और सरकारी सहायता योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा, जिससे किसानों की आय वृद्धि एवं कृषि उत्पादन में स्थायी सुधार सुनिश्चित होगा।

0 Comments