हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के एक क्षेत्रीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन
निराला साहित्य संवाद,
अयोध्या। हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के एक क्षेत्रीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन कुशवंशी भक्त वत्सल भवन कुशवाहा मंदिर ऋण मोचन घाट अयोध्या धाम में हुआ। उक्त शुभ अवसर पर मंदिर के उत्तराधिकारी श्री महंत सनत कुमार दास जी महाराज "रामायणी"वश्री महंत गोपाल दास जी महाराज ने "कुशवंश भानु संहिता"कुश वंशियों का धार्मिक इतिहास आलोकनार्थ संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री,संपादक लोकप्रिय पत्रिका "साहित्य सम्राट"डॉ.सम्राट अशोक मौर्य,प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह "वत्स",व संस्थान के संरक्षक मंडल सदस्य व ब्यूरो प्रभारी हिंदी दैनिक जनहित सत्ता रामकेर सिंह,संस्थान के महाराजगंज मया अयोध्या प्रभारीअरुण कुमार सिंह,गोंडा प्रभारी महिला शाखा केतकी निषाद को भेंट किया,उक्तअवसर पर संस्थान के सक्रिय सदस्य जियालाल कनौजिया,ओमप्रकाश सोनी सहित अन्य संत महंत उपस्थित रहे l उक्त पुनीत अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सम्राट अशोक मौर्य ने उम्मीद जाहिर की संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन से मातृ भाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में विशेष बल मिलेगा और संस्थान अपने उद्देश्यों जिसमें हिंदी को राष्ट्रभाषा व विश्व की संपर्क भाषा बनाये जाने के भागीरथ प्रायांशों के क्रम में सफलता प्राप्त करआगे बढ़ने में सक्षम होगा ।

0 Comments