निर्वाचन से संबंधित सभी प्रश्नो/शिकायतों का होगा समाधान
अंबेडकर नगर । 6 नवंबर2025 सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के दृष्टिगत नागरिक अब 1950 वोटर हेल्पलाइन और बुक-अ-कॉल विथ बीएलओ सुविधा का उपयोग करके निर्वाचन से संबंधित सभी प्रश्नो/शिकायतों का समाधान कर सकते हैं। जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (1950 टोल फी) कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय, अम्बेडकरनगर में स्थापित किया गया है।
1. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा राष्ट्रीय मतदाता हेल्पलाइन जिला स्तर की हेल्पलाइन 1950 को सक्रिय किया गया है, जिससे नागरिकों के निर्वाचन संबंधी समी प्रश्नों और शिकायतों का समाधान किया जा सकेगा।
2. यह प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक कार्य करेगा, जो नागरिकों और अन्य हित धारकों को निर्वाचन सेवाओं और प्रश्नों के संबंध में सहायता प्रदान करेगा।
3. इसके अतिरिक्त, आयोग द्वारा बुक-अ-कॉल विथ बीएलओ सुविधा भी प्रारम्भ की गयी है, जिसके माध्यम से नागरिक ECINET प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध फीचर का उपयोग कर अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से सीधे संपर्क कर सकते हैं। नागरिकों द्वारा complaints@eci-gov पर पर ईमेल के माध्यम से भी अपनी शिकायतें भेज सकते है।
उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंबेडकर नगर द्वारा दी गई।

0 Comments