Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी के निर्देशन में फार्मर रजिस्ट्री अभियान में आयी तेजी

 



*जिलाधिकारी के निर्देशन में फार्मर रजिस्ट्री अभियान में आयी तेजी*

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकरनगर । 02 नवंबर 2025 शासन के मंशानुसार जनपद के कृषकों के हित में जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला के निर्देशन में चलाए जा रहे 10 दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत अभियान के दूसरे दिन आज कुल 4200 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण कराई गई।अब तक जनपद के कुल 4,61,169 कृषकों में से 2,87,746 कृषकों (62.39%) का फार्मर रजिस्ट्री कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया जा चुका है।  जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अभियान के शेष दिनों में और अधिक गंभीरता एवं तत्परता के साथ कार्य करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि फार्मर रजिस्ट्री किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उन्हें सहजता से प्राप्त हो सकेगा। जिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि वे अभियान की प्रगति में और तेजी लाते हुए जनपद को राज्य स्तर पर अग्रणी बनाने हेतु पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें।

Post a Comment

0 Comments