*अग्रणी बैंक कार्यालय में सभी बैंकरों की समीक्षा बैठक संपन्न*
अंबेडकर नगर में जिले की प्रमुख बैंक शाखाओं के प्रबंधकों और जिला समन्वयकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) कमलेश भास्कर ने की जिसमे डुड़ा से अमरेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।
बैठक में PM स्वनिधि योजना, PM सूर्यघर – मुफ़्त बिजली योजना, और अन्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी और लंबित मामलों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में नगरीय पथ विक्रेताओं को वित्तीय सहायता देने वाली PM स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिले में प्राप्त आवेदनों, स्वीकृत ऋणों और लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई।बेठक में समस्त बेंकों कोनिर्देशित किया गया कि लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण करें, नगर निकायों एवं शाखाओं के बीच सक्रिय समन्वय कर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करें
समस्त प्रायोजित योजनाओं में लक्ष्यों के अनुसार वितरण की गति बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि समस्त बैंक जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता और समयबद्ध कार्रवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

0 Comments