![]() |
*अग्रणी बैंक कार्यालय अंबेडकरनगर में बैठक का हुआ आयोजन*
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर।18 नवंबर 2025 दिन मंगलवार को अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कमलेश भास्कर की अध्यक्षता में अग्रणी बैंक कार्यालय अंबेडकरनगर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्री एच पी मौर्य,सहायक आयुक्त उद्योग, अम्बेडकरनगर व विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा समस्त बैंक समन्वयकों को अवगत कराया गया कि दिनांक 21.11.2025 को फेज 05 के अंतर्गत जनपद में UNCLAIMED DEPOSITS हेतु शिविर आयोजन किया जाना है। पुनर्गठित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया । पी० एम० सूर्य घर योजना अंतर्गत उपभोक्ता का बैंक सम्बन्धी समस्याओं से संदर्भित बैंक समन्वयकों को अवगत कराया गया तथा लंबित आवेदनों का जल्द से निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की प्रगति पर चर्चा एवं लंबित पत्रावलियों की समीक्षा के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं से संबंधित पत्रावलियों का समयानुसार निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना (पीएमएफएमई) में लंबित आवेदनों के जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। बिना किसी वैध कारण के किसी भी आवेदन को निरस्त ना किया जाए एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का ससमय निस्तारण हेतु बैंक समन्वयकों को निर्देशित किया गया।

0 Comments