Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला ने नदी में लगाई छलांग, स्थानीय गोताखोर की मदद से गया बचाया

 

महिला ने नदी में लगाई छलांग, स्थानीय गोताखोर की मदद से गया बचाया 

अम्बेडकर नगर।11 नवंबर 2025 को समय करीब 22.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला द्वारा महादेवा घाट पर नदी मे छलांग लगा दी गई है । उक्त सूचना पर पूर्व से ही क्षेत्र मे रवाना  उ.नि. अजीत कुमार चौधरी, का. पिन्टू कुमार को  जरिये दूरभाष अवगत कराया गया मौके पर पहुँच कर स्थानीय गोताखोर की मदद से महिला को बचा लिया गया नाम  पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रंजना पुत्री स्व. रामजगुन उम्र करीब 20 वर्ष निवसी हसनपुर सुंथर  थाना को. टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर बताया डूबने का कारण पूछा तो बतायी कि वह अपनी माँ से लड़कर आई थी और नदी मे कूद गयी मौके पर उसके भाई राहुल को बुला कर पीडिता रंजना को सुपुर्द किया गया ।

Post a Comment

0 Comments