*गांधी-शास्त्री जयंती पर जिलाधिकारी ने चरखे से दिया आत्मनिर्भरता का संदेश*
*“सत्य के साथ मेरे प्रयोग” और “Gandhi’s Talisman” पढ़ने की बच्चों से अपील*
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर। 2 अक्टूबर 2025 आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला द्वारा प्रातः सर्वप्रथम अपने आवासीय परिसर में तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रगान किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित अन्य अधिकारीयों द्वारा क्षेत्रीय गांधी आश्रम पहुंचकर भारत रत्न राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी आदि महापुरुषों की प्रतिमा एवं छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा चरखे से सूत कातकर स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता का संदेश दिया गया। तदोपरांत कलेक्ट्रेट के पास स्थित भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों को नमन किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने पुनः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा राष्ट्रगान में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी से संबंधित भजनों का भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के विचार, आदर्श एवं महान कार्य आज भी समाज को दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह एवं बच्चों से प्रेरणा लेते हुए इन आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की। जिलाधिकारी ने बच्चों से आग्रह किया कि वे महात्मा गांधी जी की आत्मकथा “सत्य के साथ मेरे प्रयोग” (The Story of My Experiments with Truth) अवश्य पढ़ें। साथ ही उन्होंने गांधी जी के प्रसिद्ध संदेश Gandhi’s Talisman को पढ़ने की भी प्रेरणा दी, जिसमें यह विचार निहित है कि “जब भी निर्णय लेने में कोई दिक्कत हो या कोई समस्या हो तो यह जरूर सोचना कि हमारे इस निर्णय से जो सबसे गरीब या सबसे कमजोर व्यक्ति है उसको क्या लाभ मिलेगा।” अर्थात जो भी निर्णय हो उससे सबसे गरीब एवं कमजोर व्यक्ति को अवश्य लाभ मिले।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं श्री शास्त्री जी ने स्वतंत्रता संग्राम तथा स्वतंत्र भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया है। उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से शासन की मंशानुसार 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने एवं देश निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. सदानंद गुप्ता ने महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन-दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का वर्णन किया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रंजीत कुमार, अपर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार, एआईजी स्टाफ पी.सी. यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजलाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेश चंद्र द्विवेदी आदि सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments