*थाना कटका व थाना कोतवाली जलालपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौतस्कर को किया गया गिरफ्तार*
अम्बेडकर नगर।28 अक्टूबर 2025 को थाना कटका व कोतवाली जलालपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रात्रिकालीन कटका बॉर्डर नसोपुर पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग की जा रही थी । तत्समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति एक गाय लेकर कटका की तरफ से तमसा नदी नसोपुर के पास से जंगल के रास्ते जा रहे है जो सम्भवतः अनैतिक कृत्य करने की फिराक में है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जलालपुर एवं मय हमराह तथा प्रभारी निरीक्षक कटका मय पुलिस बल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर गए तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए एवं पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत फायरिंग करने लगे, जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की गई जिसमें एक अभियुक्त, जिसका नाम अरसे आलम पुत्र अब्दुल रकीब उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम नगपुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकरनगर ज्ञात हुआ, के पैर में गोली लगी तथा एक अभियुक्त शाह आलम पुत्र अब्दुल रकीब निवासी उपरोक्त भाग गया तथा एक व्यक्ति निगरानी कर रहा था वह भी भाग गया । उक्त कार्यवाही में एक मुख्य आरक्षी भी घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार कराया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । तथा गोवंश को सकुशल शेखपुरा राजकुमारी गौशाला में सकुशल पहुंचाया गया ।
0 Comments