*भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनपद अम्बेडकरनगर में “RUN FOR UNITY” कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन*
अम्बेडकर नगर। 31 अक्टूबर 2025 को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन जनपद अम्बेडकरनगर में RUN FOR UNITY कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अनुपम शुक्ला जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर एवं अभिजित आर शंकर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया एवं स्वयं RUN FOR UNITY में प्रतिभाग करते हुए दौड़ को शुरू किया गया, जो रिजर्व पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर से पटेल नगर तिराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास आधिकारी अम्बेडकरनगर, हरेन्द्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, प्रतिभा सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अकबरपुर, नितीश कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी नगर, शुभम कुमार क्षेत्राधिकारी टाण्डा/लाइन, संतोष कुमार प्रतिसार निरीक्षक अम्बेडकनगर, श्री निवास पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर, म0उ0नि0 शिवांगी त्रिपाठी प्रभारी मिशन शक्ति, म0उ0नि0 ज्योति वर्मा थानाध्यक्ष महिला थाना उपस्थित रही। कार्यक्रम में पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों व पुलिस लाइन /पुलिस कार्यालय /को0 अकबरपुर / महिला थाना मे तैनात महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों तथा स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड टीम के बच्चो ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सामुदायिक सौहार्द के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस दौरान अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान का स्मरण करते हुए उनके विचारों का अनुकरण करने का आह्वान किया। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखा गया तथा कार्यक्रम को शांति एवं अनुशासन के साथ संपन्न कराया गया। इस अवसर पर पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्कूल.कॉलेज एवं मुख्य चौराहों तिराहों से RUN FOR UNITY का आयोजन किय गया।

0 Comments