Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हिन्दी दिवस पर भव्य संगोष्ठी व सम्मान समारोह तुलसी स्मारक भवन में आयोजन को लेकर हुई चर्चा

 

हिन्दी दिवस  पर भव्य संगोष्ठी व सम्मान समारोह तुलसी स्मारक भवन  में आयोजन को लेकर  हुई चर्चा

निराला साहित्य संवाद,

अयोध्या। O R S होटल व ORS रेस्टोरेंट कैथाना अयोध्या के भव्य उद्घाटन समारोह में हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.सम्राट अशोक मौर्य, संरक्षक मंडल सदस्य अनिरुद्ध प्रसाद शुक्ला,राकेश तिवारी, कवियत्री कात्यायनी उपाध्याय, डॉo स्वदेश मल्होत्रा,ज्योति तिवारी,अंकिता तिवारी, विमलेश यादव,कामेश मणि पाठक, राजीव मणि पाठक,आदि तमाम समाज सेवी,साहित्य प्रेमी संभ्रांत  नागरिकों के साथ सम्मिलित होते हुए l उक्त पावनअवसर पर आगामी 14 सितंबर दिन रविवार को हिंदी संस्थान द्वारा हिन्दी दिवस  के शुभ अवसर पर भव्य संगोष्ठी व सम्मान समारोह तुलसी स्मारक भवन रानी बाजार चौराहा अयोध्या धाम में आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा परिचर्चा हुई, जिसमें समस्त साहित्य प्रेमियों से समय से उपस्थित रहने की अपील की गई l जिसमें संस्थान द्वारा हिंदी को देश की राष्ट्रभाषा व विश्व की संपर्क भाषा बनाए जाने के अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आवाहन किया गयाl

Post a Comment

0 Comments