समाजसेवी बरकत अली के प्रयास से मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकरनगर। समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष बरकत अली समाजसेवी ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन के शुभ अवसर पर टांडा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है मदरसा कंजुल उलूम हयात गंज टांडा की सम्मानित जनता से आवाहन किया है कि 6 सितंबर हुजूर साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर हुजूर साहब की मोहब्बत में रक्तदान करके मानवता का संदेश दें मदरसा कंजुल उलूम के प्रबंधक तुफैल अख्तर अंसारी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की पूरी व्यवस्था कर ली है और टांडा के लोगों से निवेदन किया है कि आप लोग स्वच्छ रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान करें आपके रक्त से किसी का जीवन बचेगा मोहम्मद साहब ने हमेशा मानवता का संदेश दिया है रक्तदान करना इससे बड़ी मानवता नहीं हो सकता रक्तदान से किसी की जान बचे यही हमारा इस्लाम धर्म कहता है आप लोग रक्तदान कार्यक्रम में आईये और मानवता का संदेश दीजिए जिला अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी अखिलेश मणि त्रिपाठी से मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुनिश्चित हुआ है।
0 Comments