![]() |
*श्रद्धेय रामसुधार "प्रकाश " फाउंडेशन ने मेडिकल कॉलेज में लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर*
*8 रक्तवीरो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान*
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। श्रद्धेय रामसुधार "प्रकाश " फाउंडेशन ने सद्दरपुर टांडा मेडिकल कालेज के रक्तकेंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, रक्तदान शिविर मे 11 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे से 8 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी रक्तदानियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस मौके संस्था प्रतिनिधि विवेक शाही ने कहा कि रक्त के अभाव मे किसी की जान ना जाने पाये, इसी उद्देश्य के साथ हमारी संस्था रक्तदान शिविर आयोजित कर गरीब और असहाय लोगो की सहायता करता रहता है । समाजसेवी बरकत अली ने कहा कि रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए,आज के प्रमुख रक्तदानी रणदीप,अरुण कुमार,शुभम,अजय कुमार,रवीश,वीरेंद्र कुमार ,कुरबान ,अखिलेश संस्था के तरफ से रहे,रक्त केन्द्र से डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी,डॉक्टर महेश यादव, डॉक्टर जे पी वर्मा,लैब टेक्नीशियन राकेश मिश्रा,संतोष मिश्रा,संदीप,राजकुमार,अमरजीत,सूरज,स्टॉफ नर्स निशा सिंह,काउंसलर दीपक नाग,खुशीराम,तथा पैरामेडिकल स्टाफ का भी सहयोग रहा।
0 Comments