अंबेडकर नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, 16 खाद्य और तीन औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण,14 नमूने जांच के लिए भेजे गए प्रयोगशाला
श्याम चन्दर मौर्य निराला साहित्य
अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सहायक आयुक्त श्रवण कुमार त्रिपाठी की नेतृत्व में 1 सितंबर 2025 को यह कार्रवाई की गई।
विभाग ने 16 खाद्य प्रतिष्ठानों से बिरयानी,जैम,कोकोआ पाउडर पाउडर और मिठाइयों के 10 नमूने लिए गए। इसके अलावा औषधि निरीक्षक ने 3 मेडिकल स्टोर से चार दवाओं के नमूने लिए। सभी नमूने जांच के लिए क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला आगरा भेजे गए। निरीक्षण में चौधरी स्वीट हाउस से पेड़ा ,खजुरी बाजार से मोमोज,बसखारी से बर्फी और बिरयानी, शहजादपुर से पिज़्ज़ा, इंदईपुर बाजार से जैम और पिकल्स तथा शहजादपुर से फ्रूट जैम, कोकोआ पाउडर और टोमैटो केचप के नमूने लिए गए । जलालपुर स्थित न्यू सेवा मेडिकल स्टोर से चार प्रकार की दवाओं के नमूने संग्रहित किए गए। कई प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन नहीं पाया गया इनमें मध्देशिया स्वीट बसखारी, मौसम बहार स्वीट शहजादपुर, शिवम किराना श्रवण क्षेत्र और मुकेश कुमार बसखारी के प्रतिष्ठान शामिल हैं। इन्हें धारा 32 के तहत सुधार नोटिस जारी किया जा रहा है।
तीन औषधि प्रतिष्ठानों-प्रेम मेडिकल स्टोर, ट्रूमैक फार्मा और न्यू सेवा मेडिकल स्टोर को क्रय-विक्रय अभिलेख रखने और केवल डॉक्टर के पर्चे पर दवाई बेचने के निर्देश दिए गए।
0 Comments