*हर घर तिरंगा – तिरंगे के सम्मान में एकजुट अंबेडकरनगर*
निराला साहित्य संवाद
अंबेडकरनगर, 14 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि “15 अगस्त का दिन हमारे गर्व, उत्साह और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह अवसर हमें उन अमर शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्र भारत का अमूल्य उपहार दिया। आइए, इस ऐतिहासिक दिन पर हम सब मिलकर उनके सपनों का सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लें।”
जिलाधिकारी ने अपील की कि ‘हर घर तिरंगा अभियान 2025’ के अंतर्गत 15 अगस्त को भी प्रत्येक नागरिक अपने घर, दुकान, प्रतिष्ठान और कार्यालय पर गर्व, आदर और सम्मान के साथ तिरंगा फहराएं, ताकि देशभक्ति का संदेश हर दिल तक पहुँचे और हमारे तिरंगे की शान और ऊँची हो। उन्होंने विशेष आग्रह किया कि सभी नागरिक harghartiranga.com पोर्टल पर “सेल्फी विद तिरंगा” अपलोड करें, जिससे अंबेडकरनगर की भागीदारी प्रदेश और देश में प्रेरणादायक उदाहरण बने।
*कर्तव्यपालन के साथ मनाएं आज़ादी का पर्व*
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा कि “आइए, इस स्वतंत्रता दिवस पर हम केवल तिरंगा न फहराएं… बल्कि तिरंगे के सम्मान और देश की प्रगति के लिए अपने कर्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लें।”
इसी अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार ने भी जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और जनपद में शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ यह राष्ट्रीय पर्व मनाने की अपील की।
0 Comments