धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
जलालपुर।अंबेडकर नगर। 15 अगस्त के पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में देशभक्ति की अनूठी छटा बिखरी रही। आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों ने स्वतंत्रता दिवस के उत्साह को दोगुना कर दिया। जलालपुर के शिवाजी प्रतिमा स्थल पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद व्यापारियों में मिठाई वितरित की गई। जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र ने इस दिन को "गर्व और सम्मान का क्षण" बताया। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शत्रुघ्न सोनी , जिला महामंत्री आदित्य गोयल, जिला कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रहरि, जिला मंत्री शंभु गुप्ता, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष हरिओम सोनी,विकाश निषाद,अमित गुप्ता, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़ कार्यक्रम में मौजूद रहे। वही रामलीला मैदान जलालपुर में एसडीएम राहुल गुप्ता ने भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के साथ ध्वजारोहण किया। 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के जोशीले नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, मानिक चंद सोनी, शिवराम मिश्र,लेखपाल गुलनाज बानो नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त, आनंद मिश्र, नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्र,दिलीप यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे । आरएनएस इंटरनेशनल स्कूल में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सिंह ने ध्वजारोहण किया और बच्चों के साथ देशभक्ति गीत गाए। विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का समापन भारत माता के गौरवगान के साथ हुआ, जिसने सभी के हृदय में देशप्रेम की अमिट छाप छोड़ दी।
0 Comments