देश का 79 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया, किया झंडा रोहण
निराला साहित्य संवाद,
अयोध्या। देश का 79 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में हरद्वारी बाजारश्रृंगार हाट अयोध्या निकट (मौर्य होम्यो हॉस्पिटल) स्थित "हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान" के केंद्रीय कार्यालय पर एक भव्य समारोह झंडारोहण कर संस्थान की राष्ट्रीय सचिव आचार्य शशि मौर्य ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने आजादी की लड़ाई में अमर शहीद बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए देश के नव निर्माण में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की, उक्त अवसर पर बोलते हुए हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉo सम्राट अशोक मौर्य ने कहा कि देश को एक और आजादी की आवश्यकता है जिसमें सामाजिक विकृतियों,भ्रष्टाचार में लिप्त देश को आजाद कराकर एक स्वस्थ लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना करनी होगीl इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से राम जी कुशवाहा,म.परमानंद दास जी महाराज,भानु प्रताप सिंह चंद्रवंशी, वरिष्ठ पत्रकार अजेंद्र पांडेय,अंकुर पांडेय,केतकी निषाद.शुभी पांडेय, प्रिया श्रीवास्तव,संस्थान की महिला शाखा प्रदेश महासचिव डॉ. अनुराधा मौर्य,समाजसेवी नीलम श्रीवास्तव,सोनाली साहू, पत्रकार पवन पांडेय, डॉ. रामकरन सिंह कुशवाहा,शिवा पांडेय,आकाश वर्मा,"साहित्य सम्राट" पत्रिका के सह संपादक व जनहित सत्ता के ब्यूरो प्रमुख राम केर सिंह,जियालाल कनौजिया आदि रहे l इस अवसर पर संपन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने शमां बाँधाl समारोह के अंत में संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सम्राट अशोक मौर्य ने सबका आभार प्रकट करते हुए देश की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के अपील की l
0 Comments