Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनपद स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, एकलव्य स्टेडियम बनी चैंपियन


जनपद स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, एकलव्य स्टेडियम बनी चैंपियन

श्याम चन्दर मौर्य निराला साहित्य 

अम्बेडकर नगर 14 जुलाई 2025। खेल निदेशालय,उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला खेल कार्यालय के तत्वधान में आज जनपद स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रतियोगिता का शुभारंभ सचिव जिला ओलिंपिक संघ डा हनुमान प्रताप सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया, जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने बताया कि 

बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में कुल् 6 टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें सेवन स्टार, बी इंटर कॉलेज, स्टूडेंट क्लब, आजाद क्लब, यूपीएस अफजलपुर और एकलव्य स्टेडियम की टीम ने प्रतिभा किया, जिसमें पहला मैच बीएन इंटर कॉलेज बनाम स्टूडेंट क्लब के बीच हुआ जिसमें बीएन इंटर कॉलेज ने स्टूडेंट क्लब को 5 –2 से पराजित किया दूसरा मैच आजाद क्लब और अफजलपुर यूपीएस के बीच हुआ जिसमें अफजलपुर यूपीएस ने आजाद क्लब को 1–7  से हराया, पहला सेमीफाइनल बीएन इंटर कॉलेज और सेवन स्टार के बीच खेला गया जिसमें सेवन स्टार ने बीएन इंटर कॉलेज को 10–4 से हराया दूसरा सेमीफाइनल यूपीएस अफजलपुर और एकलव्य स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें एकलव्य स्टेडियम ने अफजलपुर को 10–5 से हराया फाइनल मैच सेवन स्टार और एकलव्य स्टेडियम के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त तरीके से हुआ जिसमें एकलव्य स्टेडियम ने 12–8 से सेवन स्टार को पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया विजेता टीम की तरफ से  सरिता ने 4 गोल मानसी 3 नेहा 4 और रानी ने एक गोल किया,इस दौरान ऑफिशियल के रूप में शिल्पी गौतम,अदनान,सत्यम,देशपाल, अमित,अभिषेक,सुमेधा यादव,कार्यालय सहायक सौरभ पांडे उपस्थित रहे अंत में जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

Post a Comment

0 Comments