Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर रतनपुर में हुआ आयोजित

 




वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर रतनपुर  में हुआ आयोजित

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर। वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल प्रमुख श्री एस के सिंह की अध्यक्षता और क्षेत्रीय प्रबंधक श्री महेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में अंबेडकर नगर के रतनपुर गांव में आयोजित किया गया।शिविर के दौरान सभी उपस्थित लोगों को जुलाई 2025 से सितंबर 2025 तक संतृप्ति अभियान के बारे में जानकारी दी गई।अंचल प्रमुख ने इस अभियान के महत्व पर जोर दिया और सभी से आग्रह किया कि वे अपने नजदीकी किसी भी बैंक के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई में नामांकन कराएं एवं इसका लाभ लें. स्वरोजगार के तहत बैंक से ऋण लेकर उद्यम स्थापित करने का सुनहरा अवसर है।सरकार की तरफ से स्वरोजगार की दिशा में सीएम युवा उद्यमी इत्यादि  के मध्यम से अथक प्रयास किये जा रहे हैं।युवा इसके लाभ के लिए आगे बढ़ें एवं बैंको से ऋण प्राप्त करके आय अर्जन हेतु उद्यम स्थापित करें।जनपद का अग्रणी बैंक आपका इसमें पूरा सहयोग हेतु तत्पर है.हाल के दिनों में डिजिटल फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई। कहा कि किसी के साथ ओटीपी सांझा न करें अनाधिकृत लिंक पर क्लिक न करें एवं डिजिटल गिरफ्तारी जैसा कुछ नहीं होता, सावधान रहें।शिविर के दोरान pmjjby और pmsby के लाभार्थियों को डेमो चैक वितरित किए गए तथा  सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक मित्रों को पुरस्कृत भी किया गया। शिविर के दोरान अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर, उपक्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार तमाम शाखा प्रबंधक एवं ग्रामजन्य भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments