*शिक्षामित्रों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर मनाया काला दिवस, रखा उपवास*
*सरकार पर शिक्षामित्रों के साथ भेदभाव करने व उदासीनता बरतने का लगाया आरोप*
अम्बेडकर नगर। 25 जुलाई 2025 जनपद के शिक्षामित्रों ने समायोजन निरस्त होने के बाद 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान न होने पर बांह पर काली पट्टी बांध कर 25 जुलाई 2025 को काला दिवस के रूप में मनाया। शिक्षामित्रों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया व उपवास रखकर हजारों दिवंगत शिक्षामित्रों के स्मृति में श्रृद्धांजलि अर्पित किया। शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति के जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने कहा कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान न होने के कारण जनपद सहित प्रदेश के शिक्षामित्रों द्वारा उपवास रखकर बांह पर काली पट्टी बांध कर काला दिवस के रूप में मनाया गया। शिक्षामित्रों द्वारा 25 जुलाई को काला दिवस मना कर विरोध प्रकट किया। जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के साथ भेद-भाव की नीति अपनाई जा रही है। सरकार द्वारा शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर उदासीनता बरती जा रही है। जिसके कारण दस हजार से अधिक शिक्षामित्रों की आर्थिक तंगी व अवसाद के चलते आसामयिक मौत हो चुकी है। फिर सबका साथ सबका विकास का झूठा नारा देने वाली सरकार मौन है। शिक्षामित्रों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है। सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को लम्बे समय से झूठा आश्वासन देकर बेमौत मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। शिक्षक की सभी योग्यता, स्नातक बीटीसी व शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी अल्प मानदेय में बंधुआ मजदूर की तरह कार्य करने के लिए मजबूर कर आर्थिक व मानसिक रूप से शोषण किया जा रहा है। दस हजार का अल्प मानदेय वह भी समय पर नहीं मिलने के कारण शिक्षामित्रों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार क्रूरता की हद पार करते हुए शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार से शीघ्र शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान करने की मांग किया है। जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य, जिला महामंत्री, मोहम्मद मोसीर खान, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष पंडित संजय शर्मा, सुरेन्द्र कुमार यादव,राम अशीष वर्मा, अरूण कुमार त्रिपाठी, राम करन, सर्वेश कुमार, गिरीश कुमार पाण्डेय, रीता देवी,रमावती देवी, सतीश चन्द्र शुक्ल सहित जनपद अम्बेडकर नगर के शिक्षामित्रों द्वारा 25 जुलाई को बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध स्वरूप काला दिवस के रूप में मनाया गया।
0 Comments