*विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों हेतु मेडिकल असेसमेंट कैंपों का होगा आयोजन*
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर। 19 जुलाई 2025 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के क्रम में जनपद के परिषदीय विद्यालयों,माध्यमिक विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों, सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बी.आर.सी. वार मेडिकल असेसमेंट कैंप की तिथि निर्धारित कर रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने निर्धारित तिथियों एवं स्थान की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23 जुलाई 2025 को बी.आर.सी. अकबरपुर, 25 जुलाई 2025 को बी.आर.सी. बसखारी, 26 जुलाई 2025 को बी.आर.सी. रामनगर ,30 जुलाई 2025 को बी.आर.सी.कटेहरी, 01 अगस्त 2025 को बी.आर.सी. टांडा नगरीय, 6 अगस्त 2025 को बी.आर.सी. जहांगीरगंज, 8 अगस्त को 2025 बी.आर.सी. टांडा ,13 अगस्त 2025 को बी.आर.सी. जलालपुर,14 अगस्त 2025 को बी.आर.सी. भियांव तथा 20 अगस्त 2025 बी.आर.सी. भीटी में निर्धारित समय पूर्वाह्न 10 बजे से सांय 04 बजे तक उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय वर्मा की अध्यक्षता में आर्थो, नाक कान गला (ई. एन. टी.), नेत्र एवं साइक्रियाट्रिस्ट के चिकित्सकों की उपस्थिति में कैंपों का आयोजन किया जाएगा।
0 Comments