वृहद योगा कैंप का हुआ आयोजन, 55 लोगों को कराया गया योगाभ्यास
अम्बेडकर नगर। 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य एवं गरिमा पूर्ण ढंग से मनाने के क्रम में 17जून, 2025 को प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक एनटीपीसी टांडा (CISF) अंबेडकरनगर में एक वृहद योगा कैंप आयोजन किया गया। जिसमें 55 लोगों को योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ जयराम यादव,क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी,अम्बेडकरनगर के द्वारा किया गया।योगाभ्यास योग प्रशिक्षक विकास चंद तिवारी एवं अशोक वर्मा ने करवाया। योगाचार्य विकास तिवारी (आयुष्मान आरोग्य मंदिर ज्ञानेश्वर धाम)ने विभिन्न योगाभ्यासों में से ग्रीवा संचालन स्कंद संचालन कटी संचालन घटना संचालन आदि सूक्ष्म क्रियो के साथ-साथ खड़े होकर किए जाने वाले आसन ताड़ासन वृक्षासन पद हस्त आसान अर्ध चक्रासन त्रिकोणासन आदि आसनों का अभ्यास कराया। योगाचार्य अशोक जीने वज्रासन के लाभों का वर्णनकिया। इस कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण शर्मा और डॉक्टर कृष्ण गोपाल उपस्थित रहे।
0 Comments