मुख्यमंत्री के ओ एस डी से वार्ता व मुख्यमंत्री से मिलाने के आश्वासन पर 24वें दिन टीईटी पास शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन स्थगित
लखनऊ। शिक्षक,शिक्षामित्र उत्थान समिति उप्र के तत्वाधान में टीईटी पास शिक्षामित्रों का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन विगत 27 मई से अनवरत चल रहा है । टेट पास शिक्षामित्रों द्वारा स्थाईकरण की मांग , विभागीय टेट करवाने ,शिक्षक गरिमा अनुसार सम्मानजनक मानदेय और समान सुविधाएं एवं अंतर्जनपदीय महिलाओं का स्थानांतरण शिड्यूल जैसी मांगों को लेकर 27 मई से लगातार 24 वे दिन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन पर बैठे प्रदेश के समस्त जनपदों से आए हुए टेट पास शिक्षामित्रों के द्वारा शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहा व दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास हेतु डेलिगेशन के रूप में प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह सहित दो सदस्यीय विकास शर्मा एवं शालिनी शुक्ला को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर ले जाया गया । वहां पर मुख्यमंत्री जी की उपलब्धता न होने पर आज पुनः मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री एन के चौहान जी से टेट पास शिक्षामित्रों की समस्याओं,मांग पर विस्तृत चर्चा हुई एवं उन्होंने नीतिगत तरीके से निवारण करने पर संस्तुति की एवं मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करवाने को लेकर आश्वासन दिया। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह द्वारा 27 मई से चल रहे अनवरत शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन को आज 24वें दिन स्थगित किया गया ।
0 Comments