Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस लाइन अंबेडकरनगर में एक वृहद योगा कैंप का हुआ आयोजन

 

पुलिस लाइन अंबेडकरनगर में एक वृहद योगा कैंप का हुआ आयोजन

अम्बेडकर नगर। 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य एवं गरिमा पूर्ण ढंग से मनाने के क्रम में आज दिनांक 19जून, 2025 को प्रात 6 बजे से 8बजे तक पुलिस लाइन अंबेडकरनगर में एक वृहद योगा कैंप आयोजन किया गया। जिसमें  150 से अधिक लोगों को योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ जयराम यादव,क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी,अम्बेडकरनगर के द्वारा किया गया।योगाभ्यास योग प्रशिक्षक विकास चंद तिवारी एवं अशोक वर्मा ने करवाया।  योगाचार्य विकास तिवारी (आयुष्मान आरोग्य मंदिर ज्ञानेश्वर धाम)ने  हास्यासन सिंहासन ताली वादन हाई बीपी की समस्या के लिए शीतली प्राणायाम गैस कब एसिडिटी मोटापा के लिए कपालभाति प्राणायाम मानसिक डिप्रेशन के लिए भ्रामरी अभ्यास कराया। योगाचार्य अशोक जीने ध्यान के लाभों का वर्णनकिया। इस कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण शर्मा और डॉक्टर कृष्ण गोपाल  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments