Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लाल बिहारी इंटर कॉलेज पतराभार नंदगांव के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न


 श्याम चन्दर मौर्य जिला संवाददाता निराला साहित्य अम्बेडकर नगर।3 मई 2025 लाल बिहारी इन्टर कॉलेज पतराभार नंदगांव के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रद्युम्न यादव उर्फ बबलू के द्वारा हाई स्कूल की  अर्षिता, डाली यादव, काजल ज्योति,अंशिका, सोनम,रोशनी सोनिका, प्रियंका गौड़,खुशी, शिवानी, सीमा कनौजियातथा इंटरमीडिएट की नेहा, खुशबू प्रजापति, अंशु यादव दिव्यांशु विश्वकर्मा को  सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवं लगन से हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है ।समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक सुरेश यादव ने किया तथा संचालन विनोद गौड़ ने किया।उक्त मौके पर अखिलेश यादव जय जय, बृजेश यादव, राजबहादुर, चंद्रशेखर,राजू कुमार गुप्ता, अशोक सत्यार्थी, सिंटू गुप्ता, साबिर, अमरेंद्र,महेश,विनोद गौड़, सुशील चौरसिया, अंकित मौर्य ,सामी, अलका, कुसुम लता, सुमित्रा, संध्या,पूजा, प्रदीप,अजय,चंदन विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments