अम्बेडकर नगर
निराला साहित्य समाचार जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मंशानुसार बारिश/ओलावृष्टि/आंधी/तूफान और बज्रपात के दृष्टिगत प्रभावित कृषकों को त्वरित मदद एवं सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी अंबेडकरनगर अविनाश सिंह ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बारिश/ओलावृष्टि/आंधी/तूफान आदि से प्रभावित क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहने एवं प्रभावित लोगों की तत्काल मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने फसलों के हुए नुकसान का तत्काल आंकलन सुनिश्चित कराने और आंकलन की रिपोर्ट तत्काल शासन को प्रेषित करने और त्वरित कार्रवाई करते हुए शासन के मंशानुसार यथाशीघ्र सहायता राशि संबंधित को उपलब्ध कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
0 Comments