अंबेडकरनगर 12 अप्रैल 2025
निराला साहित्य समाचार जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर हंगामा वॉटर वर्ल्ड का उद्घाटन किया। जिससे महानगरों में मिलने वाली वाटर पार्क की सुविधा अब जनपद अंबेडकर नगर में अकबरपुर बसखारी मार्ग जनपद अंबेडकर नगर से मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर पिपरी सैदपुर में हंगामा वॉटर पार्क के रूप उपलब्ध हो गई है। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व के अलावा जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी जलालपुर, उप जिलाधिकारी टांडा के अलावा अन्य अधिकारी तथा पत्रकार गण मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ उपस्थित अन्य अधिकारियों द्वारा वाटर पार्क में उपलब्ध सुविधाओं का आनंद लिया तथा जिलाधिकारी द्वारा स्वयं के साथ-साथ अन्य अधिकारियों के वाटर पार्क के शुल्क ₹5000 का भुगतान भी किया गया। हंगामा वॉटर पार्क में बेब पुल, हाइट राइड, फ्लोट राइड, किड्स प्ले जोन, फूड कोर्ट, थेंडर लूप आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस वॉटर पार्क के ओपनिंग हो जाने से अब जनपद वासी यहां पर आकर इन गर्मियों में वाटर पार्क का आनंद ले सकते हैं।
0 Comments