*संतकबीरनगर में शिक्षामित्रों ने भाजपा विधायक को सौंपा ज्ञापन*
निराला साहित्य संवाद,
संतकबीरनगर । 14अप्रैल 2025 को भाजपा के विधायक गनेश प्रसाद चौहान धनघटा विधान सभा क्षेत्र सन्तकबीर नगर को सन्तकबीर नगर के शिक्षामित्र एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश मिश्रा द्वारा ज्ञापन दिया गया। मांग किया कि उत्तराखंड सरकार की तरह उत्तर प्रदेश की सरकार भी टेट सीटेट पास शिक्षामित्र को नियमित करे। ज्ञापन के दौरान विधायक ने आश्वासन दिया कि शिक्षामित्रों की सभी की मांग उचित और पूर्ण करने योग्य है। शिक्षामित्रों का मांग पत्र मुख्य मंन्त्री के समक्ष अवश्य रखूंगा ।विधायक के साथ पूर्व सांसद अष्ट भुजा शुक्ला भी मौजूद थे वह भी मांग पत्र का समर्थन किए।
ज्ञापन कार्यक्रम मे शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला ईकाई सन्तकबीर नगर के कोषाध्यक्ष प्रभाकर श्रीवास्तव ,महामंन्त्री राम राज पाल , जगजीवन,राम शब्द, विरेन्द्र कुमार आदि टेट सीटेट पास शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
0 Comments