*शिक्षामित्रों ने अयोध्या में होने वाले सम्मेलन को लेकर की तैयारी बैठक*
बस्ती । 20 अप्रैल 2025 को शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक प्राथमिक विद्यालय सल्टौआ द्वितीय विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर जनपद बस्ती में हुई जिसमें सभी टीईटी सीटीईटी पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाए जाने पर विचार किया गया।संगठन द्वारा आगामी 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को अयोध्या कारसेवक पुरम स्थित रामाज्ञा आश्रम परिसर में महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने पर विचार विमर्श किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 27 अप्रैल 2025 को प्रदेश के सभी जनपदों से टीईटी सीटीईटी पास शिक्षामित्र अधिक से अधिक संख्या में अयोध्या आएं।समस्त टीईटी सीटीईटी पास सल्टौआ गोपालपुर के शिक्षामित्र लोग भी अधिक से अधिक संख्या में अयोध्या पहुंचे जिससे टीईटी सीटीईटी पास शिक्षामित्रों का भविष्य उज्ज्वल होने का मार्ग प्रशस्त हो सके।बैठक में रत्नेश चौधरी,बाल गोपाल शुक्ला,अजय वर्मा,राजकुमार वर्मा,विनोद चौहान,बहरैची प्रसाद,रंगीलाल,संतोष दुबे,राधेश्याम पाल,त्रिलोकी नाथ,सुमन मिश्रा,सत्य प्रकाश,अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments