मुख्यमंत्री तक पहुंचा शिक्षामित्रों का मांग पत्र
शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन ने उत्तराखंड माडल की किया मांग
लखनऊ। शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में टीईटी सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को उत्तराखंड सरकार की तरह उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को भी सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर विनीत चौबे जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन जनपद बरेली के द्वारा जनप्रिय एवं लोक प्रिय विधायक गण माननीय डाक्टर राघवेन्द्र शर्मा जी एवं माननीय संजीव अग्रवाल जी द्वारा शिक्षामित्रों के समस्याओं के समाधान को लेकर मांग पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परम् पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी को दिया गया। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा माननीय विधायक गणों को आश्वस्त किया गया कि शिक्षामित्रों के समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार द्वारा शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन जनपद बरेली के जिला अध्यक्ष विनीत चौबे ने बताया कि संगठन के अथक प्रयास से शिक्षामित्रों के मांग पत्र उत्तराखंड सरकार की तरह शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियमित करने से सम्बन्धित मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंच चुका है। शीघ्र ही शिक्षामित्रों की मांगों पर सरकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
0 Comments