*शिक्षामित्रों की होली अभी खाली है झोली*
कैसे मनाएं होली एजी झोली अभी है खाली।
सूखा हुआ कलेजा एजी सुखी हुयी है डाली।।
डिप्रेशन भरी जिन्दगी ओ है अभाव चैना।
एसएम हालात नाजुक दुख भरी है रैना।।
ओ हर पल अंधेरा छाया यूं सूझती है रात काली।
ओ कैसे मनाएं होली एजी झोली अभी है खाली।।
वादा पे वादा चलता हुआ ना वादा पूरा।
बनी मासूम जिन्दगी सपना अभी अधूरा।।
ओ लगाते हैं डेट डेट को बस देते हैं डेट खाली।
ओ कैसे मनाएं होली एजी झोली अभी है खाली।।
ओ वेट करते करते कितो डेथ कर गए।
हल निकल ना पाया छल छल में छल भए।।
ओ पड़े हैं लाले खाने ओ देखो ना खाली थाली।
ओ कैसे मनाएं होली एजी झोली अभी है खाली।।
कमलेश कुमार कारुष
मिर्जापुर
0 Comments