Hot Posts

6/recent/ticker-posts

असहाय पशुओं की सेवा को माना अपना धर्म



 असहाय पशुओं की सेवा को माना अपना धर्म

अयोध्या। समाज सेवा व निरीह बेसहारा जानवरों की सेवा अपने जीवन का उद्देश्य बना अवध की धरती को गौर्वांवित् करने वाली, बी टेक कर पांच वर्ष जॉब करने वाली प्रज्ञा गुप्ता आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, अपनी अंतरात्मा की पुकार सुनअसहाय बेजुबान पशुओं की देख रेख उनकी सेवा करना ईश्वर का वरदान स्वरूप सुअवसर मानना, मानवीय स्वभाव व संवेदनशील भाव से इनकी सेवा को ही अपना धर्म मानकर सहर्ष परमात्मा की कृपा मानकर निःस्वार्थ भाव से सेवा के उद्देश्य में सहयोगी बने फैजाबाद अयोध्या के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डाo आशीष पांडेय जो हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान अयोध्या के प्रदेश सचिव भी हैं आपके इस पुनीत कार्य में संपूर्ण सहयोग के लिए संकल्पित नजर आये l संस्थान के राष्ट्रीय महामन्त्री डाo सम्राट अशोक मौर्य ने भी आप सबके इस पवित्र कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए संपूर्ण सहयोग व समर्थन काआश्वासन दिया, समाज में बेजुबानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए कृत संकल्पित नौकरी छोड़करअसहाय पशुओं की सेवा को अपना धर्म मानने वाली प्रज्ञा गुप्ता ने कहा कि मानव जीवन प्रकृति की अनुपम संरचना है इसीलिए हमारे दायित्व इन बेजुबानो के प्रति और भी बन जाते है l

Post a Comment

0 Comments