Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम हुआ आयोजन

 



*महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम हुआ आयोजन*

अम्बेडकर नगर।19 मार्च 2025 को श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की अध्यक्षता में जनपद अंबेडकर नगर में महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम बसखारी रोड स्थित सर्किट हाउस में किया गया, जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, हत्या आदि से संबंधित कुल 35 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 10 प्रकरण का त्वरित निस्तारण कराया गया,  शेष को पुलिस विभाग को हस्तांतरित किया गया और  कार्रवाई करने के  निर्देश दिए गए l इसके अतिरिक्त माननीय सदस्य द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा भी की गईl समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र  प्रताप सिंह,डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एमके सिंह,मुख्य सेविका तारावती,सहायक श्रम आयुक्त युक्त राज बहादुर यादव, प्रभारी महिला थाना शिवांगी त्रिपाठी, co bhitiलक्ष्मी कांत मिश्र, co सिटी देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे l जनसुनवाई समाप्त होने के उपरांत माननीय सदस्यलिए द्वारा जेल का निरीक्षण भी किया गयाl जहां पर उन्होंने महिला बंदियों की समस्याएं सुनी l

          राकेश कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी अंबेडकर नगर l

Post a Comment

0 Comments