ब्लॉक व्यायाम शिक्षक श्री गंगा राम यादव जी के सेवानिवृत्त होने पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन
अम्बेडकर नगर। शिक्षाक्षेत्र राम नगर में कार्यरत ब्लॉक व्यायाम शिक्षक श्री गंगा राम यादव जी की सेवा निवृत्त होने पर शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक श्री गंगा राम यादव जी ने अपने जीवन के महत्व पूर्ण तीन दसक से अधिक समय तक सेवा देने के उपरांत सेवा निवृत्त के अवसर पर 29 मार्च 2025 को शिक्षकों द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । विदाई समारोह में सभी शिक्षक भावुक हो उठे। स्मरणीय व सराहनीय व दिल को भाव विभोर कर देने वाला वह समय जब व्यायाम शिक्षक श्री गंगा राम यादव जी पवित्र शिक्षा के मन्दिर कम्पोजिट विद्यालय मंसूर गंज ,राम नगर के गेट पर मस्तक झुका कर प्रणाम करके विद्यालय परिसर में प्रवेश करते हैं । उस समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक , नोडल संकुल शिक्षक, राम बेलास यादव अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ रामनगर के साथ बड़ी संख्या में एकत्रित शिक्षको ने पुष्प की माला पहनाकर कर स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर श्री गंगा राम यादव जी का स्वागत वंदन व अभिनंदन किया गया। विदाई समारोह आयोजन कर्ताओं में ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ राम बेलास यादव,सत्य प्रकाश गांधी, ओमप्रकाश यादव, नकुल प्रसाद धुरिया अमित कुमार निषाद, देवेन्द्र कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments