*टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियमित किए जाने हेतु डॉ मानवेन्द्र सिंह विधायक को सौंपा ज्ञापन*
निराला साहित्य संवाद,
अलीगढ़ ।16 फरवरी 2025 को शिक्षा मित्र शिक्षक पात्रता एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के बेनर तले हरिओम शर्मा प्रांतीय उप महामंत्री के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों ने उत्तराखंड राज्य शिक्षक नियमावली 2019 की तरह उत्तर प्रदेश में भी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियमित किए जाने हेतु माननीय डॉ मानवेन्द्र सिंह, गुरूजी शिक्षक विधायक जी को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक विधायक जी ने कहा कि हम आपकी मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष अवश्य रखेंगे। ज्ञापन कार्यक्रम में सतेन्द्र कुमार चौहान,जिला अध्यक्ष, धर्मपाल, गजेन्द्र सिंह, रवि भूषण चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, कृष्ण कुमार, पूरनसिंह, जितेंद्र शर्मा, हरिओम शर्मा आदि साथी उपस्थित रहे।
0 Comments