शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीरामजानकी मंदिर शहजादपुर में अखण्ड रामायण का पाठ एवं भगवान शिव का रूद्राभिषेक सम्पन्न होगा
अम्बेकरनगर । बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती के पावन परिणय के अति पावन अवसर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आज दिनांक 26/02/2025 को दिन में 12 बजे से श्री रामचरित मानस जी के अखंड पाठ तथा रात्रि 8बजे से स्थानीय कर्मकांडीय ब्राह्मण तथा संस्कृताचार्य श्री प्रेमचंद्र जी पाठक के निर्देशन में बाबा भोलेनाथ का गौ माता के दूध से पूर्ण विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न होगा ।
इस पुनीत अवसर पर मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी अवधेश कुमार मेहरोत्रा द्वारा लंका पति रावण द्वारा विरचित अति दुष्कर शिव तांडव श्लोक का पाठ सस्वर प्रस्तुत किया जाएगा । मंदिर प्रबंधन द्वारा इस पावन अवसर पर सभी नगर वासियों एवं सनातन धर्मियों से अनुरोध किया जा रहा है कि उक्त हर्षोल्लास पूर्ण कार्यक्रम में गत वर्षों की भांति अपनी गरिमा मई उपस्थिति से इस पावन कार्यक्रम को अद्वितीय बनाने की कृपा करे ।
0 Comments