![]() |
*पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए भरें ऑन-लाइन फार्म*
अंबेडकर नगर। 25 फरवरी 2025
पॉलिटेक्निक चलो अभियान 2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अवगत कराया की वर्ष 2025-26 को पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए ऑन-लाइन फार्म पात्र युवाओं के लिए पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑन-लाइन फार्म http://jeecup.admissions.nic.in पर दिनाक-15/01/2025 से प्रचलित है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30/04/2025 है।
अभ्यर्थीwww.jeecup.admissions.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करें । आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें तथा पंजीकरण विवरण की पुष्टि करें। पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके पंजीकरण पूरा करें।सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 300/-अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु - 200/-रुपए निर्धारित है।
*प्रवेश हेतु शैक्षिक अर्हता*
ग्रुप A. ग्रुप B. एवं ग्रुप हेतु हाईस्कूल तथा अन्य विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु इंटरमीडिएट अथवा स्नातक है जो अभ्यर्थी इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे ग्रुप A. ग्रुप 8 व ग्रुप की परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं।
दो वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम (लेटरल इंट्री) में प्रवेश हेतु इंटरमीडिएट विज्ञान अथवा इण्टरमीडिएट विज्ञान व्यावसायिक प्राविधिक विषयों के साथ उत्तीर्ण अथवा 10वी उत्तीर्ण के साथ दो वर्षीय आई.टी.आई उपयुक्त विशेषज्ञता के साथ उत्तीर्ण, ये छात्र जो कि इंटरमीडिएट अथवा आई टी आई के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हे ग्रुप K1 to KB की परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते है।
एक वर्षीय पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रमों हेतु अर्हता स्नातक है, जो अभ्यर्थी इस वर्ष स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे ग्रुप की परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं।
*ग्रुप L हेतु योग्यता:*
(1) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ 02 वर्ष का अनुभव /
(2) B.Sc में भौतिक विज्ञान अथवा रसायन विज्ञान के साथ 02 वर्ष का अनुभव /
(3) इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में BE B.Tech अथवा समकक्ष के साथ 02 वर्ष का अनुभव
अन्य राज्य के अभ्यर्थी प्रदेश में संचालित विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।
0 Comments