प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा पी एम स्वनिधि योजना के संबंध में हुई समीक्षा बैठक
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर। 21 जनवरी 2025 जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा पी एम स्वनिधि योजना के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। साथ संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा एवं जनपद में योजना का कार्य कर रही कंसलटेंट पीएमसी संस्था के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि भविष्य में डूडा द्वारा संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की स्थिति की समीक्षा के लिए सूचना प्रस्तुत की जाए। समस्त योजनाओं के लक्ष्य को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित आवास को शीघ्र पूरा करने में सर्वेयर का सहयोग करे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण के साथ-साथ वेण्डर्स प्रोफाइलिंग की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 90 प्रतिशत वेण्डर्स प्रोफाइलिंग को तीव्र गति पूर्ण किया जाये एवं वेण्डर्स का चिन्हांकन करते हुए एक सप्ताह के अन्दर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण का वितरण कराया जाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर बीना सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद टांडा आशीष सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, बैंक ऑफ बडौदा/पीएनबी बैंक मैनेजर तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
0 Comments