शिक्षामित्रों ने बैठक कर चलाया पोस्टर अभियान
निराला साहित्य संवाद,
आजमगढ़ । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में टेट पास शिक्षा-मित्रो की बैठक कुवंर सिंह उद्यान में सकुशल सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी साथियो ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए,बैठक का प्रमुख उद्देश्य जनमानस में यह सन्देश पहुंचाना था कि हम लगभग 50 हजार शिक्षा-मित्र टेट पास +स्नातक+बी टी सी प्रशिक्षण प्राप्त है,जिसके लिए पोस्टर अभियान कार्यक्रम निर्धारित था।
पोस्टर अभियान के तहत सर्वप्रथम हमने कुवंर सिंह उद्यान होते हुए अम्बेडकर पार्क,नेहरू हाल,रिक्शा स्टैंड, कचहरी ,DIOS आफिस,जे डी कार्यालय,सदर तहसील होते हुए हम भाजपा कार्यालय पर उपस्थित होकर वहां अपनी बात रखी तथा पोस्टर को लगाया ।
पुनः हम सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर पोस्टर लगाया ,इसके बाद ए डी बेसिक कार्यालय, BRC पल्हनी होते हुए हम सभी BSA कार्यालय पर उपस्थित होकर हम सभी ने पोस्टर अभियान को आगे बढ़ाया ।आज मौसम खराब होने के बाद भी हमारे जाबांज साथियो ने पोस्टर अभियान में जो हौसला दिखाया ,हम तहे दिल से उन सभी को धन्यवाद अर्पित करता हूं।
हम सभी ने अंत में निर्णय लिया कि इस पोस्टर अभियान को हम जिले के कोने-कोने तक ले जायेगे, जब तक कि जिले का प्रत्येक व्यक्ति यह मानने को बाध्य न हो जाये कि शिक्षा-मित्रो के साथ नाइंसाफी हो रही है ।
बैठक का संचालन मनीष कुमार राय ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से अनिल विश्वकर्मा,कौशल कुमार दूबे,अवनीश चौबे,जिलेदार ,अमरजीत यादव चन्द्रशेखर मौर्य,साकेत पाठक,संतोष यादव,बेचू राम,दिनेश सोनकर ,हरिलाल मौर्य,जयप्रकाश, विनोद चतुर्वेदी,राजेश कुमार, अफजाल अहमद, कुसुमलता, अनुपमा सिंह, मीनू मिश्रा,कविता यादव,मुचिन्ता यादव आदि आदि शिक्षा-मित्र साथी उपस्थित रहें । उपरोक्त सूचना प्रवीण कुमार मिश्र,जिला अध्यक्ष ,
शिक्षक/शिक्षा-मित्र उत्थान समिति आजमगढ़ ने दिया।
0 Comments