Hot Posts

6/recent/ticker-posts

8 वीं कक्षा तक के संचालित विद्यालयों में 18 जनवरी 2025 तक रहेगा अवकाश

 

8 वीं कक्षा तक के संचालित विद्यालयों में 18 जनवरी 2025 तक रहेगा अवकाश

अम्बेडकर नगर।जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान तथा वर्तमान में हो रही ठण्ड एवं गलन के दृष्टिगत जनपद में संचालित प्री-प्राइमरी से कक्षा-08 तक के समस्त परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त / आई०सी०एस०सी० / सी०बी०एस०सी० बोर्ड व अन्य बोर्ड से संचालित समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं हेतु दिनांक 16.01.2025 से 18.01.2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है तथा समस्त परिषदीय शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक विद्यालय में उपस्थित होकर यू-डायस, डी०बी०टी०, अपार आई०डी० व अन्य विद्यालयी तथा विभागीय कार्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। अवकाश से संबंधित आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर द्वारा जारी किया गया है।

Post a Comment

0 Comments