Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना अहिरौली पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 1250 ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार

 

थाना अहिरौली पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 1250 ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार

निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक महोदय अम्बेडकरनगर,श्री केशव कुमार, के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) अम्बेडकरनगर महोदय के पर्यवेक्षण में,थाना अहिरौली पुलिस टीम द्वारा  10 जनवरी 2025  को सांयकालीन पैदल गस्त व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मिझौड़ा बाजार मे मौजूद थी, कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अर्जुनपुर में स्थित बिजली की दुकान मे एक व्यक्ति नाजायज गांजा बेच रहा है। सूचना पर व.उ.नि. श्री यादवेन्द्र सोनकर मय फोर्स द्वारा मौके पर पहुंच कर बिजली की दुकान में बैठे व्यक्ति/अभियुक्त रणंजय वर्मा पुत्र वंशराज वर्मा नि0 अर्जुनपुर थाना अहिरौली अम्बेडकरनगर उम्र 44 वर्ष को समय करीब 17.50 बजे पकड़ लिया गया, पकड़े गये अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से एक पन्नी में 1250 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । तथा कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्त रणंजय वर्मा उपरोक्त के विरुद्द थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 07/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गण पंजीकृत किया गया । सम्बन्धित अभियुक्त  को माननीय न्यायालय पेश करने हेतु भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त,रणंजय वर्मा पुत्र वंशराज वर्मा नि. अर्जुनपुर थाना अहिरौली अम्बेडकरनगर उम्र 44 वर्ष ।पंजीकृत अभियोग ,मु.अ.स. 07/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर । विवरण बरामदगी ,सफेद बण्डल में रखे 1250  ग्राम अवैध गांजा । गिरफ्तारकर्ता अधि./कर्म.गण व.उ.नि.श्री यादवेन्द्र सोनकर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर ।उ0.नि.प्रशिक्षु श्री अजय सरोज थाना अहिरौली अम्बेडकरनगर ।आरक्षी अभ्यानन्द यादव थाना अहिरौली अम्बेडकरनगर ।आरक्षी तन्मय तिवारी थाना अहिरौली अम्बेडकरनगर पुलिस टीम में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments