शिक्षमित्रों की बैठक हुई संपन्न
निराला साहित्य संवाद,
आजमगढ़ । रविवार को शिक्षामित्रों की एक बैठक स्थानीय कुंवर सिंह उद्यान में अनिल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में शिक्षामित्रों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन द्वारा सरकार से लगातार सामंजस्य रखते हुए अपनी समस्याओं को शासन और प्रशासन के समक्ष रखा जा रहा है । जिस पर जल्द ही सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय लिए जाने की संभावना है। मनीष कुमार राय एवम् संजय यादव ने जनपद के सभी शिक्षा मित्रों से एकजुटता बनाए रखते हुए धैर्य एवं संयम बनाए रखने की अपील की। मीनू मिश्रा एवम् प्रतिभा पाठक ने सभी से पूरी कर्मठता के साथ विभाग द्वारा दिए जा रहे कार्यों को पूर्ण करते हुए अपनी जिम्मेदारियां को निभाने की अपील की गई तथा सभी महिलाओं से आपस में संपर्क रखते हुए एकजुट रहने के अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश भारती, जिलेदार, अमरजीत, प्रशांत सिंह ,ओम प्रकाश, ओम प्रकाश यादव, हरिश्चंद्र, हरिलाल ,जयप्रकाश श्रीवास्तव ,दिनेश कुमार नायक ,श्रीनिवास ,रमेश कुमार ,सुशील सिंह, संगीता गिरी आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मनीष कुमार राय ने किया।
0 Comments