शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोशिएसन अलीगढ़ की हुई बैठक
निराला साहित्य संवाद,
अलीगढ़ । 1 दिसम्बर 2024 को शिक्षा मित्र शिक्षक पात्रता एसोशिएशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एक अतिआवश्यक बैठक जिला पंचायत अलीगढ़ हरिओम शर्मा प्रांतीय मंत्री की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक का संचालन अविनाश कुमार आदित्य ने किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती को प्रणाम कर बैठक का शुभारंभ हुआ सभा संचालक ने बैठक की कार्यवृत्ति से अवगत कराया इसके उपरांत प्रेम चन्द्र आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने अपने विचारों से लक्ष्य प्राप्त करने हेतु संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया और हम आपके सहयोग में रहेंगे तथा कृष्णा वर्मा ने अपने योग्यता पद सहायक अध्यापक को प्राप्त करने हेतु जनपद अलीगढ़ की सभी बहनों से आगे आने की अपील किया कि हम सबको आगे आना होगा। जिला अध्यक्ष सतेन्द्र चौहान ने अपने संगठन का विस्तार कर सक्रिय भाई-बहनों को नामित किया सभी ने सक्रिय साथियों का स्वागत किया। कृष्ण कुमार महामंत्री ने नामों का संग्रह कर लेखन किया सभी ने सहमति प्रदान की। हरिओम शर्मा ने अग्रिम रणनीति के बारे में जानकारी दी तथा अपने जनपद अलीगढ़ के सभी टीईटी उत्तीर्ण समस्त शिक्षा मित्र भाई बहन से आग्रह किया कि अपने बहुमूल्य लक्ष्य प्राप्त करने हेतु संगठित होकर आगे आयें और आपका सहयोग मिला तो सफलता अवश्य मिलेगी। बैठक में कृष्णा वर्मा, अविनाश कुमार, कृष्ण कुमार, धर्म पाल सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह,पूरन सिंह, प्रेमचंद, जितेंद्र शर्मा, कुलदीप चौहान, साधना बहादुर पुर, साधना सिंह, प्रवेश कुमारी, नरेश चौहान, योजना आर्य , हरिकेश शर्मा, लक्ष्मीजी नगर क्षेत्र आदि साथी उपस्थित रहे। संगठन द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
0 Comments