Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेला गोविन्द साहब में गिरे पर्स को वापस कर पेश किया ईमानदारी की मिसाल


 मेला गोविन्द साहब  में गिरे पर्स को वापस कर पेश किया ईमानदारी की मिसाल

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर। 10 दिसंबर 2024 को ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेले में आयी हुई श्रीमती माला देवी पत्नी राधेश्यायम निवासी सराय खुरसु तहसील लालगंज जिला आजमगढ़ का पर्स मेला गोविन्द साहब में गिर गया था। जिसे ईमानदारी की मिसाल देते हुए मेले में आए हुए श्री कृष्ण कांत चौहान पुत्र राजकिशोर चौहान निवासी मिसरौली भौपोरा जनपद मऊ को मिला। इनके द्वारा पर्स जिसमें ATM कार्ड व 1150/- रूपये नगद व अन्य सामान था जिसे मेला चौकी व खोया पाया केन्द्र को अवगत कराया गया। मेला प्रभारी श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा व खोयापाया केन्द्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला का पता लगाकर पर्स व सामान वापस किया गया। 

महिला द्वारा अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया व मेले में आए हुए अन्य लोगो द्वारा भी पुलिस और कृष्णकांत जी की भूरि-भूरि प्रशंशा की गयी। जनता द्वारा कहा गया कि ऐसी ही ईमानदारी से सबको रहना चाहिए व एक दूसरे कि मदद करनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments