पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर द्वारा थाना बसखारी परिसर का किया गया भौगोलिक निरीक्षण दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। 28 दिसंबर 2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार द्वारा थाना बसखारी परिसर का भौगोलिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों और अपराध नियंत्रण की प्रक्रियाओं का गहन अवलोकन किया थाना भवन, कार्यालय कक्ष, शस्त्रागार और बैरक, निर्माणाधीन बैरक की स्थिति का जायजा लिया। परिसर की साफ-सफाई और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को अनुशासन, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा का पालन करने का संदेश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें और जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहें।
0 Comments