पं. राम अवध स्मारक इण्टर कॉलेज में शिक्षक /अभिभावक संगोष्ठी हुई आयोजित
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। 15 दिसंबर 2024 को ' पं. राम अवध स्मारक इण्टर कॉलेज मसेना मिर्ज़ापुर ( चहोड़ा रोड) रामनगर अंबेडकरनगर' में शिक्षक/अभिभावक संगोष्ठी संपन्न हुई जिसमें छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर शिक्षक व अभिभावकों ने अपने - अपने विचारों को व्यक्त किया तथा साथ ही साथ ' भारत सरकार की योजना' APAAR (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री) I D के विषय में विद्यालय के प्रधानाचार्य एन. बी. यादव जी ने अभिभावकों को जानकारी दी और छात्र/ छात्राओं की अपार आई डी बनाने के लिए उनके माता/पिता/कानूनी अभिभावकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी कराया ।
0 Comments