Hot Posts

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी बरकत अली के आग्रह पर सिंगर काजल निगम ने जरूरतमंद महिला को दिया ब्लड

 

अंबेडकरनगर । फूलचंद निवासी आनंद नगर की माता प्रभा जी का पैर फिसलने से कुल्हा टूट गया है । जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां डॉक्टरों ने कहा इनको ब्लड कम है। पहले ब्लड की व्यवस्था करो उनके घर में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो ब्लड दे सके फूलचंद अपने माता जी को ब्लड देना चाहते थे। लेकिन इनका वजन कम होने के नाते फूलचंद का ब्लड नहीं निकल पाया किसी ने समाजसेवी बरकत अली का नंबर दिया और कहा यह आपकी मदद करेंगे। जब इन्होंने समाजसेवी बरकत अली के पास फोन किया और समस्या बताई तो समाजसेवी बरकत अली ने सिंगर काजल निगम से आग्रह किया कि आप अपना कार्ड देकर उनकी मदद करें। सिंगर काजल निगम ने अपने पति रजनीश निगम के साथ अभी हाल ही में ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया था। वह ब्लड बैंक पहुंचकर जरूरतमंद महिला को ब्लड उपलब्ध कराया और सिंगर काजल निगम ने लोगों से अपील भी किया कि आप लोग रक्तदान करें ताकि ऐसे लोगों की मदद हो सके।

Post a Comment

0 Comments