सभी शिक्षामित्र व शिक्षामित्र संगठन मुरारे नाथ कुशवाहा द्वारा किए जा रहे शिक्षामित्र आन्दोलन का समर्थन करने की किया अपील
सोनभद्र। शिक्षामित्र अभय मालवीय सोनभद्र से सभी संगठन के नेताओं से अपील करते हुए कहा सभी शिक्षामित्र संघ के अगुआ मुरारे नाथ कुशवाहा का पूर्ण रूप से सहयोग करें इस विकट परिस्थिति मे जब हम सभी एक होकर लड़ाई नही लड़ेंगे तब तक कामयाबी नही मिलेगी। अगर आप सभी मंच तक नही आ सकते तो विरोध कभी आप लोग मत करिएगा क्यो कि पूरे उत्तर प्रदेश के आम शिक्षा मित्र की केवल एक समस्या है केवल समस्याओं का समाधान और आम शिक्षा मित्र से भी अपील किया कि हमारे बीच का अगर कोई साथी संघर्ष करना चाहता है तो हमारा और आपका दायित्व बनता है उसका सहयोग अवश्य करें चाहे किसी भी संगठन का कार्यक्रम हो। आम शिक्षा मित्र उसकी ताकत बनकर उसके साथ खड़ा हो सभी शिक्षामित्र मुरारे नाथ कुशवाहा शिक्षामित्र हित में समर्थन सहयोग अवश्य करें।
0 Comments